हत्या में वांछित चल रहे 25 हजार के ईनामी बदमाश की पुलिस से मुठभेड़

हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे 25000 के इनामी बदमाश को थाना करछना इलाके में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है

Update: 2022-04-07 02:34 GMT

प्रयागराज। हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे 25000 के इनामी बदमाश को जनपद के थाना करछना इलाके में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रयागराज अजय कुमार पांडे के नेतृत्व में जनपद पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ हल्ला बोले हुए हैं।

गौरतलब है कि 16 मार्च 2022 को जनपद के थाना करछना अंतर्गत हुई मंगला प्रसाद पांडे की हत्या हुई थी जिसमें कुख्यात अपराधी दीपक सिंह उप्स राहुल का नाम सामने आया था इस हत्या के बाद से ही दीपक सिंह फरार चल रहा था। दीपक हरिनाम सिंह का पुत्र है तथा लालगंज जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है।

शातिर अपराधी दीपक के विरुद्ध कुल 5 मुकदमे, जिनमें लूट एवं डकैती जैसे संगीन मामले भी दर्ज हैं। इनमें से 4 मुकदमें जनपद प्रतापगढ़ में दर्ज है। 16 मार्च को हुए इस हत्याकांड के बाद से ही दीपक फरार चल रहा था।

बीते दिन देर शाम जनपद के थाना करछना पुलिस को सूचना मिली की हत्याकांड में फरार दीपक सिंह थाना इलाके में घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने दीपक सिंह की घेराबंदी कर दी। इस दौरान खुद को घिरता देख दीपक सिंह ने पुलिस पर फायर कर दिया। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें दीपक सिंह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अवस्था में पुलिस ने 25000 के इनामी बदमाश दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया तथा घायल अवस्था में उसे करछना के प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भेज दिया गया है।


25000 के इनामी पुलिस मुठभेड़ में घायल दीपक के पास से एक पैशन प्रो बाइक ,एक देसी तमंचा 315 बोर तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।


Tags:    

Similar News