दो अभियोगों का खुलासा- पुलिस ने दबोचा मुुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी

थाना चरथावल पुलिस ने दो अभियोगों का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में एक आरोपी को अपनी पीतल से लंगड़ा कर दबोचा है।

Update: 2023-07-11 07:44 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना चरथावल प्रभारी निरीक्षक आईपीएस अभिजीत सिंह की अगुवाई में थाना चरथावल पुलिस ने दो अभियोगों का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में एक आरोपी को अपनी पीतल से लंगड़ा कर दबोचा है।


गौरतलब है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे/डकैत अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सोमवार की देर रात्रि को थाना चरथावल पुलिस द्वारा लूट के 2 अभियोगों का खुलासा करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड 1 आरोपी को ग्राम कसौली से बुडढाखेडा मार्ग पर हिण्डन नदी पुल के पास से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा मय 2 कारतूस .315 बोर, 1 कुण्डल (पीली धातु) व 01 झुमकी(पीली धातु) को बरामद किया गया।

घायल/गिरफ्तार आरोपी को उपचार हेतु सीएचसी चरथावल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम राजेन्द्र उर्फ बलजीत उर्फ बल्ली उर्फ मुला उर्फ बिच्छु पुत्र हरज्ञान उर्फ हजारा निवासी ग्राम भोकरहेडी थाना भोपा मुजफ्फरनगर। आरोपी की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Full View

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक रेशमपाल सिंह, उपनिरीक्षक वरूण कुमार, हैड कांस्टेबल नितिन कुमार, सचिन कुमार, सचिन कुमार, अर्जुन कुमार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News