12 लोगों की मौत- SP के तबादले के बाद ASP और CO पर गिरी गाज

12 लोगों की मौत के मामले में घोर लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है।

Update: 2020-10-18 12:13 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने उज्जैन जिले में जहरीली शराब के कारण लगभग 12 लोगों की मौत के मामले में आज पुलिस अधीक्षक (एसपी) के तबादले के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रुपेश कुमार द्विवेदी का भी स्थानांतरण और उप पुलिस अधीक्षक (सीओ) रजनीश कश्यप कोल को निलंबित कर दिया।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 14 और 15 अक्टूबर की रात्रि में जहरीली शराब की अवैध रूप से बिक्री और इसके सेवन के कारण 12 लोगों की मौत के मामले में घोर लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में डीएसपी का मुख्यालय, पुलिस मुख्यालय भोपाल रहेगा और उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता भी मिलता रहेगा।

वहीं एएसपी रुपेश कुमार द्ववेदी का तबादला उज्जैन से पुलिस मुख्यालय भोपाल किया गया है। वे सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रूप में कार्य करेंगे।

Tags:    

Similar News