साइबर सेल ने कराई ऑनलाइन ठगी हुई रकम वापस

पीडित द्वारा अपना अकाउंट चेक किया गया तो उसके अकाउंट मे बैलेन्स नही था

Update: 2021-12-08 15:17 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में साइबर सेल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्ति के बैंक खाते से ऑनलाइन ठगी किये गये करीब 25,000/- वापस कराये हैं।

गौरतलब है कि दिनांक 04.12.2021 को समय करीब 01.00 बजे साइबर सेल को स्वाति शर्मा निवासी ऊन थाना झिंझाना शामली द्वारा सूचना दी थी कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर जनपद बुलन्दशहर में तैनात है। दिनांक 03.12.2021 को उसके पास बैंक से उसके कार्ड के संबंध में बैंक अधिकारी बनकर एक फोन कॉल आयी थी, जिसने पीडित से धोखाकर कार्ड संबंधी विवरण प्राप्त कर लिया और उसके अकाउंट से 24,933/- रूपये की धनराशि डेबिट कर ली थी। इसके बाद पीडित द्वारा अपना अकाउंट चेक किया गया तो उसके अकाउंट मे बैलेन्स नही था।

साइबर सेल द्वारा स्वाति शर्मा से धोखाधडी से की गयी डेबिट ट्रांजैक्शन को आईडेन्टीफाई करने के लिये जरूरी सूचना लेते हुए तत्परता से बैंक ट्राजेक्शन मे ठगी गई धनराशि 24,933/- स्वाति शर्मा उपरोक्त के बैंक खाता में रिफण्ड करायी गयी, जिसके लिये स्वाति शर्मा द्वारा साइबर सेल का आभार व्यक्त किया गया।



Tags:    

Similar News