दरगाह के पास गांजा बेचने की फिराक में था अपराधी
मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में दरगाह क्षेत्र में संदिग्ध घूम रहे महावीर को गिरफ्तार किया गया।;
अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरगाह थाना अधिकारी रमेंद्र सिंह हाडा ने आज बताया कि शनिवार देर शाम मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में दरगाह क्षेत्र में संदिग्ध घूम रहे महावीर (48) निवासी एचएमटी पावर हाउस के पास ब्यावर रोड थाना रामगंज अजमेर को गिरफ्तार किया गया।
रमेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि आरोपी के पास से 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।