मछली पकड़ने को लेकर दंपति की हत्या

एक सिंचाई चैनल में मछली पकड़ने को लेकर अज्ञात हमलावरों ने 43 वर्षीय कुली और उसकी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।

Update: 2022-10-28 04:07 GMT

मदुरै। तमिलनाडु में मेलूर के पास अंदिकोविलपट्टी गांव में एक सिंचाई चैनल में मछली पकड़ने को लेकर अज्ञात हमलावरों ने  43 वर्षीय कुली और उसकी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक पी.करुप्पसामी और उनकी पत्नी के.सेल्वी (40) सथिनी टैंक के सिंचाई चैनल में गमले से जाल बिछाकर मछलियां पकड़ते थे। इसको लेकर दंपति और उनके रिश्तेदारों के. राजदुरई तथा एम. मालुवेंथी (35) के बीच दुश्मनी हो गई। ये लोग मछलियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने का विरोध करते थे।

पुलिस के मुताबिक राजादुरई और मालुवेंथी ने बीती रात शराब के नशे में घड़े को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद इन दोनों की दंपति के साथ तीखी नोकझोंक हो गई। पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर उन्हें अलग किया।

पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात गिरोह करुप्पासामी में घुस गया और उन पर तथा उनकी पत्नी पर हंसियों से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंत और जांच पड़ताल की। पुलिस इस हत्याकांड की राजादुरई और मालुवेंथी को संदेह के घेरे में रखकर जांच कर रही है।

वार्ता

Tags:    

Similar News