लाल बत्ती लगी कार में बूथ चेक करने आया सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस फर्जी निकले सीबीआई इंस्पेक्टर को पूछताछ के लिए थाने ले गई है, जहां उससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

Update: 2024-04-26 08:08 GMT

हापुड। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत आज दूसरे चरण के मतदान के दौरान लाल बत्ती लगी कार में बूथ चेक करने आए सीबीआई इंस्पेक्टर को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। जांच पड़ताल में फर्जी होना पाए गए सीबीआई इंस्पेक्टर की पुलिस ने बाद में गिरफ्तारी कर ली है।

शुक्रवार को मेरठ हापुड- लोकसभा सीट पर डाले जा रहे वोटो को लेकर शहर के एलएन पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर जब वोट डालने के लिए मतदाताओं की लाइन लगी हुई थी तो उसी समय लाल बत्ती गाड़ी में सवार होकर पहुंचा सीबीआई इंस्पेक्टर गाड़ी से उतरकर बूथ चेक करने लगा।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए पोलिंग बूथ पर तैनात की गई पुलिस को जब सीबीआई इंस्पेक्टर की गतिविधियों पर अंदेशा हुआ तो उन्होंने उससे पूछताछ करते हुए अपना आइडेंटिटी कार्ड दिखाने को कहा। जिस पर सीबीआई इंस्पेक्टर बुरी तरह से घबरा गया।

पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने पर उसके पास से एक आई कार्ड बरामद हुआ है जो जांच पड़ताल में फर्जी होना पाया गया है। आरोपी फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर की पहचान हापुड़ के ज्ञान लोक के रहने वाले अंकित के रूप में हुई है।

फिलहाल पुलिस फर्जी निकले सीबीआई इंस्पेक्टर को पूछताछ के लिए थाने ले गई है, जहां उससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

Tags:    

Similar News