कप्तान का चला चाबुक- मुठभेड़ में दो बदमाशों को किया लंगड़ा
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी कर कार्रवाई की है।;
मथुरा। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में थाना फरह पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को लंगड़ा कर चार बदमाशों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी कर कार्रवाई की है।
ज्ञात हो कि 20 जुलाई को प्रमोद नाम के व्यक्ति से बदमाशों ने लूट के मकसद से गोली मार दी थी और उसकी बाइक लूटकर फरार हो गये थे। इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये तलाश शुरू कर दी थी। थाना फरह और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच धायं-धायं होती रही। पुलिस ने दो बदमाशों को अपनी पीतल से लंगड़ा किया। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में एडमिट करवाया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके पास से दो बाइक, दो तमंचे और 6 कारतूस बरामद किये हैं।