बीजेपी एमएलए का बेटा 40 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार- पिता बोले..

बेटे की गिरफ्तारी होते ही एमएलए ने अपना दामन बचाने के लिए घूंसखोरी के इस मामले से अपना कुछ लेना देना नहीं बताया है।

Update: 2023-03-03 05:55 GMT

नई दिल्ली। लोकायुक्त की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के एमएलए के बेटे को 40 लाख रुपए की घूंस जेब में ठूंसते हुए गिरफ्तार किया गया है। बेटे की गिरफ्तारी होते ही एमएलए ने अपना दामन बचाने के लिए घूंसखोरी के इस मामले से अपना कुछ लेना देना नहीं बताया है।

कर्नाटक में लोकायुक्त अफसरों की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन वीरुपक्षप्पा के बेटे प्रशांत कुमार को 40 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त अधिकारियों के मुताबिक रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए प्रशांत कर्नाटक एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के वर्ष 2008 बैच के अफसर है।

उन्होंने साबुन और अन्य डिटर्जेंट बनाने के लिए कच्चे माल को खरीदने की डील के अंतर्गत एक ठेकेदार से 8000000 रुपए की डिमांड की थी। इसके बाद ठेकेदार ने रिश्वतखोरी के इस मामले की शिकायत लोकायुक्त के पास पहुंचकर की थी। जिसके बाद लोकायुक्त अफसरों ने बड़ी कार्यवाही करते हुए घूसखोर अवसर प्रशांत को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक लोकायुक्त अफसरों ने होमवर्क करने के बाद अफसर के खिलाफ छापामार कार्यवाही करते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

प्रशांत के पिता कर्नाटक के दावणगेरे जनपद की चन्नागिरी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक है। उन्होंने कहा है कि बेटे की रिश्वतखोरी के मामले की उन्हें कोई जानकारी नहीं है, बेटे द्वारा रिश्वत लिए जाने की खबर मुझे मीडिया के माध्यम से मिली है। आश्चर्यजनक तथ्य यह भी है की रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए प्रशांत के घर की जब तलाशी ली गई तो वहां से 6 करोड़ रुपए की नगदी बरामद हुई है।

Tags:    

Similar News