बाईकें भिड़ी- नीचे गिरा युवक- ट्रक ने कुचला
तेजी से आये ट्रक ने एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि दूसरी बाइक पर सवार देवर-भाभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये।;
फतेहपुर। दो बाईकों की आमने-सामने की भिड़त हो गई। इससे दोनों बाईकों पर सवार युवक नीचे गिर गये। इसी बीच तेजी से आये ट्रक ने एक युवक को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि दूसरी बाइक पर सवार देवर-भाभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
जानकारी के अनुसार बेकवर थाना क्षेत्र के गांव बेता निवासी प्रदीप पुत्र देवी सिंह अपने मौसेरे भाई राजू के साथ किसी काम से बकेवर गया था। शाम के समय वे वापिस गांव लौट रहे थे। जब वे भोगनीपुर-बिदकी रोड पर पहुंचे, तो जाफरगंज थाने के मोहानी गांव निवासी शोभित सिंह ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। शोभित अपनी भाभी रोनक देवी को लेकर कहीं जा रहा था। बाईकों की भिड़ंत के बाद दोनों बाईकों पर सवार लोग सड़क पर गिर गये। इसी दौरान तेजी से आये ट्रक ने प्रदीप को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि देवर-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं उत्तेजित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें बामुश्किल समझा-बुझाकर शांत किया। बाद में पुलिस ने पीछा करते हुए उक्त ट्रक को भी कब्जे में ले लिया, जबकि चालक फरार हो गया।