दबंग बनते हुए तमंचे के साथ महिला ने किया वीडियो वायरल तो पहुंच गई जेल

महिला ने तमंचे के बल पर हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में अपनी बहन के साथ मारपीट कर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया;

Update: 2022-07-25 01:26 GMT

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में रविवार को अवैध तमंचाधारी एक महिला ने तमंचे के बल पर अपनी बहन के साथ मारपीट कर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने तत्काल इस पर संज्ञान लेकर महिला को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक राठ में सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी शकुन्तला पत्नी भरत कुमार का विवाद उसकी अपनी ही बहन बबलेश पत्नी रवींद्र सिंह से चल रहा है। शकुंतला रविवार की शाम को अवैध तमंचा लेकर अपनी बहन के घर जाकर मारपीट कर दी। जब बबलेश का पति रवींद्र उसे बचाने के लिये गया तो शकुंतला व उसके पति भरत कुमार ने उसे भी मारा पीटा। जिससे उसको गंभीर चोटें आयी हैं। यही नहीं इसके बाद शकुंतला ने लोगों में दहशत फैलाने के लिये तमंचे के साथ अपना वीडियो भी वायरल कर दिया।

पुलिस ने इस पर कार्रवाई कर शकुंतला को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता बबलेश ने पुलिस को बताया कि शकुंतला के पास दो अवैध तमंचे हैं। जिसे लेकर वह मोहल्ले में घूमती रहती है और दहशत पैदा करती है।

वार्ता

Tags:    

Similar News