कोतवाली में आत्मदाह की कोशिश- क्राइम इंस्पेक्टर सस्पेंड

अफसरों की ओर से शुरू की गई कार्यवाही के अंतर्गत कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।

Update: 2023-02-07 10:08 GMT

बदायूं। एक तरफा कार्यवाही से परेशान होकर फरियादी द्वारा कोतवाली में आत्मदाह का प्रयास करने के मामले में अफसरों की ओर से शुरू की गई कार्यवाही के अंतर्गत कोतवाली में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी द्वारा इस मामले की विभागीय जांच एसपी देहात को सौंपी गई है। माना जा रहा है कि अभी कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के ऊपर भी कार्यवाही की गाज गिर सकती है।

दरअसल सहसवान कोतवाली क्षेत्र के केसों की मढैया गांव में रहने वाले श्रीपाल ने सोमवार की देर शाम कोतवाली परिसर में पहुंचकर खुद को ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर लिया था।

आरोप है कि खेत की मेड को लेकर जनवरी महीने में हुए मौसेरे भाई के साथ विवाद के मामले में पुलिस एकतरफा कार्यवाही कर रही थी और श्रीपाल पक्ष को परेशान किया जा रहा था। आरोप है कि इंस्पेक्टर क्राइम दिगंबर सिंह ने उससे रकम की वसूली कर उसे थाने में बंद कर उसके साथ मारपीट भी की थी।

सिस्टम से तंग आकर सोमवार को उसने कोतवाली में पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी। बुरी तरह से झुलसे श्रीपाल को लेकर पुलिस सीएससी पर पहुंची थी जहां पर गंभीर स्थिति के चलते उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया था। यहां पर भी जब उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया तो उसे सैफई मेडिकल कॉलेज की बर्न यूनिट में भेज दिया गया था। अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह ने पीड़ित का बयान दर्ज करने के बाद इंस्पेक्टर दिगंबर सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

Tags:    

Similar News