प्रॉपर्टी डीलर से एक लाख की रिश्वत लेता ASI रंगे हाथ गिरफ्तार

रिश्वतखोर दरोगा के रंगे हाथ पकड़े जाने से अब पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

Update: 2024-04-05 10:17 GMT

जबलपुर। फर्जी केस की पटकथा लिखते हुए प्रॉपर्टी डीलर से 100000 रुपए की रिश्वत ले रहे असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को डिलीवरी बॉय बनकर गिरफ्तार किया गया है। रिश्वतखोर दरोगा के रंगे हाथ पकड़े जाने से अब पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।

लोकपाल को एक प्रॉपर्टी डीलर जावेद द्वारा शिकायत की गई थी कि बैंक लोन से जुड़े मामले की जांच को रफा दफा करने की बात कहते हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर द्वारा प्रॉपर्टी डीलर से 20 लाख रुपए की रिश्वत की डिमांड की गई थी। प्रॉपर्टी डीलर जब बैंक पहुंचा तो पता चला कि बैंक की ओर से ऐसी कोई शिकायत पुलिस अथवा एसटीएफ को नहीं की गई है। इसके बाद पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त के पास की।

गोहलपुर थाने में तैनात रह चुके असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर निसार अली को पहले से ही पता था कि मोहम्मद जावेद प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। एएसआई जावेद की हर गतिविधियो की जानकारी लेता रहता था। पीड़ित प्रॉपर्टी कारोबारी की शिकायत पर लोकपाल की टीम को गठित करते हुए मौके पर गिरफ्तार करने को भेजा गया‌

बृहस्पति वार की देर रात दमोह नाका पहुंचा एएसआई प्रॉपर्टी डीलर को आवाज देकर अंधेरे स्थान की तरफ ले गया और उसका मोबाइल वहां एक दुकान पर रखवा दिया। इसके बाद जैसे ही असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर प्रॉपर्टी कारोबारी से 100000 रुपए लिए, वैसे ही मौके पर पहुंचे लोकायुक्त को देखते ही एएसआई ने मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन टीम ने घेराबंदी करते हुए रिश्वतखोर एएसआई को गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News