2 करोड़ की हेरोइन के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मादक पदार्थों के अंतरराज्यीय गिरोह के 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया ।

Update: 2021-04-12 11:06 GMT

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार द्वारा जनपद में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटी स्क्वायड व थाना शिकोहाबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े चारों तस्करों के कब्जे से तकरीबन 2 करोड से भी ज्यादा कीमत की हेरोइन बरामद की गई है। गिरोह का सरगना फिलहाल मुंबई की जेल में मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में बंद है।

सोमवार को एसएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में जनपद में अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शिकोहाबाद पुलिस और एसटी स्क्वायड ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर वैगन आर में सवार होकर आ रहे चार तस्करों को पूछताछ के लिए रोका। कार की तलाशी लिए जाने पर भीतर से लगभग 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके अलावा 5 किलोग्राम गांजा भी कार के भीतर से संयुक्त टीम को बरामद हुआ बरामद हुआ। बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2 करोड रूपये बताई जा रही है।

जबकि बरामद हुए गांजे की कीमत लगभग 50000 रूपये आंकी गई है। एसटी स्क्वायड और पुलिस ने इस सिलसिले में मैनपुरी जनपद के थाना बरनाहल क्षेत्र के ग्राम कनकपुर निवासी सुमित पुत्र चुडामणि, थाना सिरसागंज के गांव नगला खंदारी निवासी गोविंद पुत्र अमर सिंह, थाना नगला खंगर क्षेत्र के नगला गुलाल निवासी संदीप कुमार पुत्र सोपाली राम तथा लव कुमार पुत्र बृजेश कुमार को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए गैंग का सरगना अशोक यादव पिछले 2 वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में मुंबई की किसी जेल में बंद है। सरगना के जेल चले जाने के पश्चात सुमित दिवाकर ही माल की डिलीवरी कर रहा है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद चारों तस्करों को जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।



Tags:    

Similar News