शामली में One Month- विनीत जायसवाल ने आते ही दिखाया जलवा

कभी अपने क्राईम रिकाॅर्ड के कारण उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश और दुनिया मे काली सूची में रहने वाले इस संवेदनशील जनपद शामली में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कार्यशैली से नई पहचान पैदा करने काम किया है

Update: 2019-12-31 09:50 GMT

शामली। कभी अपने क्राईम रिकाॅर्ड के कारण उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश और दुनिया मे काली सूची में रहने वाले इस संवेदनशील जनपद शामली में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कार्यशैली से नई पहचान पैदा करने काम किया है। इस जनपद का सौभाग्य रहा है कि यहां पर पुलिस की कमान युवा आईपीएस अफसरों के हाथों में रही है, यही कारण है कि यहां पर नये अफसरों ने अपराधियों के लिए खुले सभी रास्तों को अपने विशेष अभियानों और विशिष्ट कार्यशैली से बन्द करने का काम किया। युवा अफसरों के रूप में यहां पर पुलिस की कमान संभालने वाले आईपीएस डाॅ. अजयपाल शर्मा, दिनेश कुमार पी., अजय कुमार पांडेय के अब विनीत जायसवाल पुलिस फोर्स को लीड करने का काम कर रहे हैं। एसपी के पद पर अपनी पहली पोस्टिंग के रूप में शामली आये विनीत जायसवाल ने आते ही अपराधियों के खिलाफ अपना जलवा दिखाया है। विनीत ने अपनी कार्यकुशलता को अल्प समय में ही साबित किया और जनता के बीच अपराध व अपराधियों के भय को दूर करने के साथ साथ एक विश्वास भी पैदा किया है। अपनी ट्रैनिंग के दौरान ज्यादा समय गौतमबुद्धनगर जनपद में तैनात रहने वाले आईपीएस विनीत जायसवाल ने शामली में एक माह का कार्यकाल पूर्ण किया। इन 30 दिनों में वह कई उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। 'खोजी न्यूज' ने उनके इस अल्प कार्यकाल की कुछ सफलताओं को सहेजने का प्रयास किया है।


नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जामिया में हिंसा की घटना के बाद से ही शामली पुलिस चैकन्ना व सक्रिय है शामली पुलिस ने कस्बों व गांवों में जाकर फ्लैग मार्च कर व्यवस्था को चेक कर रही और नागरिकों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बता रही है, इसके साथ ही शामली में आजाद चैक पर पुलिस ने पम्पलेट भी बांटे और नागरिक संशोधन के बारे में बताया। आईपीएस विनीत जायसवाल ने कैराना और कांधला में खुद जाकर लोगों को नागरिक संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हिसक घटना को लेकर कैराना में विशेष सतर्कता बरती गयी। एसपी विनीत जयसवाल सुबह कोतवाली पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने क्षेत्र के हालातों की अधीनस्थों से जानकारी ली। एसपी विनीत जायवाल ने पुलिस प्रशासन केा लेकर कैराना में पैदल मार्च किया। उस दौरान उन्होंने पानीपत-खटीमा राजमार्ग व चैक बाजार समेत विभिन्न स्थानों में घूमकर क्षेत्र की स्थिति पर नजर डाली। एसपी विनीत ने पुलिस की मुस्तैदी को जाॅचा और कहा कि पुलिस हर गतिविधियों पर नजर बनाये रखे। पुलिस अपनी ड्यूटी को पूर्ण रूप से निभाये। इसमें बिल्कुल भी लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। युवा आईपीएस विनीत जायसवाल नागरिकता संशोधन को लेकर उनकी पुलिस टीम जनपद के सभी कस्बों व गांवों में जाकर सभी लोगों को बता रही है

कांधला नगर पालिका परिषद सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि यदि कोई गलत अफवाह फैलाता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सभी लोग अपने बच्चों को समझाये कि सोशल मीड़िया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट न ड़ाले और न ही उसको शेयर करे। जिससे समाज में माहौल खराब हो। आपसी भाईचारा बनाये रखे। नागरिकता संशोधन से किसी भी नागरिक को कोई खतरा नही है ना ही किसी से किसी प्रकार का कोई पुराना दस्तावेज मांगा जायेगा। सरकार ने इस प्रकार की कोई भी गाईड लाइन जारी नहीं की है। नगर के सभी वार्ड सभासदों व सभ्रांत लोगों का दायित्व है कि वह आपने आसपास के उन सभी लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें, जिनको भी किसी भी प्रकार की कोई भी दुविधा है, वह अपनी बात संवाद के माध्यम से समाधान कर सकता है। हिसा से किसी भी समस्या का समाधान नहीं होता। हिसा से समस्याएं ज्यादा होती है।

आईपीएस विनीत ने आते ही डायल 112 की तीन गाड़ियों पर 6 महिला कांस्टेबल को किया तैनात

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में महिलाओं की सुरक्षा के लिए डायल 112 की तीन गाडियों पर 6 महिला कांस्टेबलों तैनात किया। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने तीनों महिला सिपाहियों को ड्यूटी पर रवाना करते हुए गाड़ी को हरी झंडी दिखाई।

पुलिस लाईन में महिलाओं व युवतियों की सुरक्षा के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने प्रत्येक जनपद में डायल 112 की गाड़ी पर 10 प्रतिशत महिला कांस्टेबलों की तैनाती करने के आदेश दिए गए थे। जिसके चलते जनपद शामली में भी प्रत्येक थाना स्तर पर डायल 112 पर महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई। शामली में डायल 112 की तीन गाडियों पर दो-दो महिला कांस्टेबल तैनात की गई। उन्होंने तीनों गाडियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी महिला कांस्टेबल को कोई परेशानी आती है तो वह समय से आला अधिकारियों को सूचना दें। इन गाड़ियों पर महिला सिपाहियों की तैनाती का उदे्श्य महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा है। इन गाड़ियों को महिला उत्पीड़न या फिर अन्य कोई सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचने के आदेश दिए गए।

पुलिस ने 25 हजारी अपराधी को मुठभेड़ में दबोचा

आदर्श मंडी पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में कोई घायल नही हुआ। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किए। उस पर बागपत से इनाम घोषित था। वह जानलेवा हमले के एक मामले में फरार चल रहा था।

थाना आदर्श मण्डी पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने जाकर मुंडेट नहर पटरी पर सीएमओ ऑफिस के पास से एक शातिर लुटेरे को पुलिस मुठभेड के दौरान किया। पुसिल को अपराधी के पास से 1 तमंचा, 2 कारतूस बरामद हुए है। आदर्श मंडी थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि पकड़ा शातिर अपराधी मुन्नवर उर्फ माना पुत्र मीरहसन निवासी तित्तरवाड़ा, कैराना है। उसके खिलाफ बागपत के खेकड़ा थाने में जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज है। इस मामले में वह काफी समय से फरार चल रहा था, जिस कारण उस पर बागपत पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। मुन्नवर उर्फ माना पर थाना खतौली, जानसठ, सिखेड़ा व कोतवाली कैराना, आदर्श मण्डी पर एक दर्जन से अधिक लूट व डकैती जैसे जघन्य अपराध के मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने उसको मुठभेड़ में अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

एसपी विनीत जायसवाल ने व्यापारी से पूछा आप लोगों को कोई प्राॅब्लम तो नहीें

एसपी विनीत जायसवाल ने पांच वर्ष पूर्व रंगदारी न देने पर बदमाशों की गोली के शिकार हुए मृतक व्यापारी विनोद सिंघल के छोटे भाई वरूण सिंघल से बातचीत की। एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि किसी को भी कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

व्यापारी वरूण सिंघल के भाई विनोद सिघल की वर्ष 2014 में बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर दिनदहाड़े गोलियों बरसाकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल कैराना में भ्रमण पर पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने चैक बाजार में किरयाना की दुकान करने वाले व्यापारी वरूण सिंघल से बातचीत की। एसपी ने व्यापारी वरूण सिंघल से पूछा कि क्या हाल है, अब तो कोई परेशान नहीं कर रहा है। इस पर व्यापारी ने कहा कि सब ठीक चल रहा, अब कोई दिक्कत नहीं है। एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि पुलिस सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर हैं। कहीं भी किसी को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। एसपी विनीत जायसवाल ने यह भी कहा कि यदि बाजारों में कोई संदिग्ध घूमता हुआ नजर आएं, तो इसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस से तुरंत सहायता मिलेगी।



 एसपी विनीत जायसवाल ने चलाया एंटी रोमियो अभियान

एंटी रोमियो टीम ने नगर में कई स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। उस दौरान ही कई युवकों को रोक कर टीम ने चेतावनी दी। एसपी विनीत जायसवाल ने थाना प्रभारियों को आदेश दिया था कि छेड़छाड़ की घटनाओं पर पुलिस सख्ती बरते, यदि कहीं पर छेड़छाड़ की शिकायत मिली तो पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। एसपी विनीत के सख्त लहजे को देखकर थानों में बनी एंटी रोमियो टीम के साथ ही महिला थाना पुलिस भी जाग उठी। छात्राओं के स्कूल-कालेजों की छुट्टी होने के दौरान महिला थाना प्रभारी नीरज चैधरी ने महिला पुलिस को साथ लेकर मिल रोड़ स्मिथ हिदू कन्या इंटर काॅलेज के बाहर चेकिंग की। उस दौरान उन्होंने काॅलेज के इधर-उधर अकारण खड़े युवकों की तलाशी ली। उनसे पूछताछ की। पुलिस ने उनको बाद में चेतावनी देकर भेज दिया। इतना ही नहीं। स्कूलों के आसपास स्कूटी पर अकारण मंडराने वाले युवकों को रोक कर उनसे भी पूछताछ की। उन्हें भविष्य में छात्राओं के स्कूल-कालेजों के पास छुट्टी के समय न घूमने की चेतावनी दी। उधर जैन कन्या इंटर कालेज के पास नगर कोतवाली की एंटी रोमियो टीम ने चेकिंग कर कई युवकों को चेतावनी दी। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी के आदेश पर गुरुवार को विशेष तौर पर यह कार्रवाई की गई थी। वैसे थाना पुलिस रोजाना ही अपनी कार्रवाई करती रहती है।

अवैध फैक्ट्री चलाने वाला हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट

दभेड़ी खुर्द गांव में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने राजफाश किया है। फैक्ट्री को हिस्ट्रीशीटर चला रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मौके से भारी मात्रा में बने और अधबने हथियार भी मिले हैं।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि कैराना कोतवाली पुलिस को दभेड़ीखुर्द गांव में स्थित एक डेयरी में अवैध असलाह फैक्ट्री के संचालित होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां से अवैध असलहा फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को वहां से 1 बंदूक 12 बोर, एक पोनिया 12 बोर, 5 तमंचे 315 बोर, अधबने हथियार, मशीन कटर, एक ग्राइंडर एक वेल्डिंग मशीन आदि सामान मिला।

अभियुक्त ने पुलिस को पूछताछ मेें अपना नाम सरवर पुत्र कामिल निवासी दभेड़ीखुर्द बताया। वह तमंचों को तैयार कर दिल्ली में सप्लाई करता था। वह तमंचों को दो से तीन हजार रूपये के बीच बेचा करता था। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि यह अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ चोरी, हत्या के प्रयास समेत दस मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।

Tags:    

Similar News