कप्तान विनीत जायसवाल ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई शपथ

लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान चौकी, थाना, कार्यालयों एवं पुलिस ऑफिस तथा पुलिस लाइन में आतंकवाद विरोध के संबंध में ली शपथ

Update: 2020-05-21 14:41 GMT

शामली। जनपद शामली के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने आज 21 मई को "आतंकवाद विरोधी दिवस" पर सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराते हुए अपने कार्यालय पर कर्मचारियों के साथ शपथ ली और पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने भी अपने-अपने कार्यालय, थानों पर "आतंकवाद विरोधी दिवस" पर शपथ ली।


"आतंकवाद विरोधी दिवस" के अवसर पर शामली पुलिस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान चौकी, थाना, कार्यालयों एवं पुलिस ऑफिस तथा पुलिस लाइन में आतंकवाद विरोध के संबंध में शपथ ली गई कि वे भारतवासी होने के नाते इस देश में अहिंसा व सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं और निष्ठापूर्वक सभी प्रकार के आतंकवाद एवं हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने एवं मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ेंगे। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर अपने कार्यालय पर कर्मचारियों के साथ शपथ ली तथा इस अवसर पर सभी के द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा गया।

Tags:    

Similar News