आई जी असीम अरुण की एटीएस ने फिर पकड़ा आतंकवादी
उत्तर परदेश में पुलिस लगातार गुड वर्क कर रही है एटीएस के चीफ एडीजीपी आनंद कुमार और आईजी असीम अरुण के निर्देशन में आतंकवादियों को पकड़ने का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में आज एटीएस की टीम ने नाभा जेल पटियाला, पंजाब से नवम्बर 2016 में भागने वाले अभियुक्तों को असलहा सप्लाई करने एवं सहयोग देने के प्रकरण में पंजाब पुलिस के वांछित अभियुक्त जितेन्द्र सिंह टोनी पुत्र बलदेव सिंह को जनपद लखीमपुर खीरी के मैलानी क्षेत्र से देर रात गिरफ्तार किया हैl
0