हार्ट अटैक आया महिला को मृत किया घोषित- 45 मिनट बाद हुई जीवित
कुछ न कुछ मामला ऐसा सामने आता रहते, जिसे सुनकर चौक जाते हैं
नई दिल्ली। कुछ न कुछ मामला ऐसा सामने आता रहते, जिसे सुनकर चौक जाते हैं। एक ऐसा ही मामला अमेरिका से सामने आया है, महिला को हार्ट अटैक आया और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की कहने पर डॉक्टरों के प्रयास से चमत्कार हो गया और वह जीवित भी हो गई। बताया जा रहा है महिला गर्भवती थी।
मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के मैरीलैंड की निवासी कैथी पैटन बहुत प्रसन्न थी क्योंकि इसकी बेटी गर्भवती और उसके बच्चा होने वाला था। महिला अपनी पुत्री की लेबर पेन होती ही उसको चिकित्सालय लेकर पहुंची। जब उसने अपनी बेटी को चिकित्सालय में एडमिट कराया तो इस दौरान ही उसे हार्ट अटैक आ गया। हार्ट अटैक आने पर डॉक्टरों ने इमरजेंसी में उसे देखा और गर्भवती महिला को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि परिजनों के कहने पर लास्ट कोशिश के रूप में डॉक्टरों ने महिला को सीपीआर देना प्रारंभ कर दिया और काफी समय तक कैथी को सीपीआर देते रहे। इसी बीच 45 मिनट के आसपास महिला की सांसे चलने गली और प्लस रेट लौट आई।
डॉक्टरों का कहना है कि यह चमत्कार हुआ है हार्ट अटैक आई महिला की सांसे रूक गई थी लेकिन सीपीआर के बाद अचानक चलने लगी। महिला ने इस दौरान एक बच्ची को भी जन्म दिया। गर्भवती महिला के परिजन महिला के जीवित होने पर उनका आभार जताया और काफी प्रसन्न भी दिखाई दे रही है।