REEL के लिए कुछ भी करेगा- यमुना पुल के रेलवे ट्रैक पर लगाए ठुमके

REEL के लिए रेलवे ट्रैक पर अपने डांस के लटके झटके दिखाने वाली युवती के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है।;

Update: 2025-01-30 10:47 GMT

जालौन। REEL के लिए युवक ही नहीं वल्कि युवतियां अपनी जान को जोखिम में डालने से नहीं चूक रही है। सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की चाह में अपना जीवन खतरे में डालते हुए युवती ने यमुना नदी के ऊपर बने रेलवे पुल के ट्रैक पर खतरनाक REEL बनाई और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब पुलिस REEL के लिए रेलवे ट्रैक पर ठुमके लगाने वाली युवती के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी में जुट गई है।

दरअसल बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे जनपद जालौन के कालपी में यमुना नदी पर स्थित रेलवे ट्रैक पुल के ऊपर का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक एक युवती सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए रेलवे पुल के ट्रैक पर REEL बनाने के लिए पहुंची थी। बिना किसी सुरक्षा उपकरण के REEL बना रही युवती ने वीडियो बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर अपने डांस के लटके झटके दिखाएं।

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट ना केवल युवक युवतियों की जान के लिए खतरा है बल्कि यह अन्य युवाओं को भी गलत संदेश दे रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे पुलिस बल ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है और REEL के लिए रेलवे ट्रैक पर अपने डांस के लटके झटके दिखाने वाली युवती के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है।Full View

Tags:    

Similar News