समाजसेवी मनीष का अल्टीमेटम- लड़कों से कार्य कराने पर चलने नहीं देंगे ब्यूटी पार्लर

महिला ब्यूटी पार्लर में लड़कों से कार्य कराया, तो उस ब्यूटी पार्लर को नहीं चलने देंगे: मनीष चौधरी

Update: 2021-06-05 14:48 GMT

मुजफ्फरनगर। राधा कृष्ण मंदिर नई मंडी में हिंदू संगठनों की एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी ने व संचालन सुरेंद्र मित्तल अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी ने प्रशासन से मांग की कि लोकडाउन खुलने पर किसी भी महिला ब्यूटी पार्लर में कोई भी लड़का अंदर कार्य नहीं करेगा और ना ही अंदर बैठेगा, क्योंकि कुछ ब्यूटी महिला पार्लर ओं में ब्यूटी पार्लर की आड़ में गलत कार्य होता है।


कल भी नई मंडी थाने के अंतर्गत मंडी में ब्यूटी पार्लर पर लॉकडाउन होने के बाद भी इतनी हिम्मत हो गई कि चार लड़के ब्यूटी पार्लर के अंदर कुछ गलत कार्य करने की कोशिश कर रहे थे, जिसका वहां के निवासियों ने विरोध किया, तो पुलिस ने मोहल्लेवासियों को ही डरा धमका कर वहां से भगाया। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी भी ब्यूटी पार्लर के अंदर कोई भी लड़का ना बैठे ना कार्य करें प्रशासन को खुद समय-समय पर महिला ब्यूटी पार्लर का निरीक्षण करना होगा अगर किसी हिंदू संगठन को महिला ब्यूटी पार्लर के अंदर किसी भी लड़के का कार्य करते हुए बैठे हुए का पता चलता है, तो हिंदू संगठन उस लड़के का और ब्यूटी पार्लर मालिक का मुंह काला करके खुद पुलिस को देंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बिट्टू सिखेड़ा जिला अध्यक्ष शिवसेना ने कहा कि यदि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता तो, समस्त हिंदू संगठनों को ही इलाज करना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी उसके बाद जिला प्रशासन की होगी।

बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी, बाबू रामपाल प्रदेश अध्यक्ष हिंदू क्रांति दल, विकास अग्रवाल नगर अध्यक्ष विहिप, संदीप ठाकुर नगर अध्यक्ष शिवसेना, आशीष जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा हिंदू एकता दल, सौरभ राजपूत नगर मंत्री भगवा रक्षा वाहिनी, अनिल प्रजापति हिंदू स्वाभिमान, पंडित बृज बिहारी अत्री संस्थापक अर्चक पुरोहित संघ, पंडित राजेंद्र प्रताप संयोजक अखिल भारत हिंदू महासभा, बिट्टू सिखेड़ा जिला अध्यक्ष शिवसेना, सुरेंद्र मित्तल प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा, कशिश गोयल, सचिन मित्तल, विनय बिंदल जिला महासचिव शिवसेना आदि हिंदू संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Similar News