कनेक्शन काटने पहुंची टीम के पीछे छुरी लेकर दौड़ा युवक- जेई ने ऐसे बचाई.
तहरीर में कहा गया है कि बिल जमा होने की जानकारी नहीं होने की वजह से बिजली टीम ने उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया था।
मेरठ। बिजली बिल के कुछ रुपए जमा होने के बावजूद जब विद्युत विभाग की टीम ने परिवार का कनेक्शन काट दिया तो गुस्से में आया युवक छुरी लेकर बिजली विभाग की टीम के पीछे दौड़ पड़ा। जेई समेत बिजली कर्मियों ने मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस ने जेई की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के विकासपुरी स्थित बिजलीघर पर तैनात जूनियर इंजीनियर छतर सिंह अपने साथ संविदा कर्मचारी दिलशाद एवं सरफराज के साथ श्याम नगर में बकायदा विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के लिए गए थे। एक उपभोक्ता के घर पहुंचकर जब उन्होंने बकाया रुपए जमा कराने को कहा तो उपभोक्ता ने कहा कि बकाए के 10000 रूपये जमा कर दिए गए हैं। इसके बावजूद जब बिजली विभाग की टीम ने उसका कनेक्शन काट दिया तो इस बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद से गुस्से में आया युवक बिजली कर्मियों के पीछे छुरी लेकर दौड़ पड़ा। जूनियर इंजीनियर और उसकी टीम ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई। अब अवर अभियंता की ओर से पिलोखडी चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई। तहरीर में कहा गया है कि बिल जमा होने की जानकारी नहीं होने की वजह से बिजली टीम ने उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए युवक को फिलहाल हिरासत में ले लिया है। युवक का छुरी लेकर टीम के पीछे भागता हुआ वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।