आग से झुलसे युवक के घर पहुंचकर समाजसेवी ने दी खाद्य सामग्री

गांव कूकड़ा में जीसी पब्लिक स्कूल के निकट स्थित हरपाल की झोपड़ी में चिंगारी से आग लग गई थी।

Update: 2020-12-18 16:33 GMT

मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी क्षेत्र के जीसी पब्लिक स्कूल के निकट स्थित एक गरीब युवक के घर में बीते दिन चिंगारी से आग लग गई थी। युवक ने आग बुझाने का प्रयास किया, तो वह भी आग में झुलस गया था। यह सूचना मिलने पर समाजसेवी मनीष चौधरी पीड़ित युवक के घर पहुंचे और खाद्य सामग्री देकर उसे हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 

ज्ञातव्य है कि बीते दिन थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव कूकड़ा में जीसी पब्लिक स्कूल के निकट स्थित हरपाल की झोपड़ी में चिंगारी से आग लग गई थी। आग लग जाने से उसका सामान जल रहा था और घर में बंधी बकरी भी जलने लगी थी। हरपाल सामान व बकरी को जलता देख झोपड़ी के अंदर घुसकर उन्हें बाहर निकालने के प्रयास कर रहा था, तो इसी दौरान हरपाल बुरी तरह आग में झुलस गया। शोर सुनने पर मौहल्ले वालों ने आकर आग पर काबू पाया और हरपाल को गांव गंगदासपुर में ले जाकर उसका उपचार कराया। इस घटना की सूचना मिलने पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने पीड़ित के घर पहुंचकर उसका हालचाल जाना। समाजसेवी मनीष चैधरी ने पीड़ित को एक महीने की खाद्य सामग्री दी और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर समाजसेवी मनीष चौधरी के साथ हरीश पालीवाल, पवन मित्तल, सुरेन्द्र मित्तल, कुणाल चौधरी आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News