एग्जाम खत्म होते ही जमकर नाचीं बच्ची- डांस करते हुए घर में की एंट्री
जैसे ही बच्ची का अंतिम परीक्षा का पेपर खत्म हुआ तो वह खुशी के मारे उछल पड़ी।;
नई दिल्ली। एग्जाम का दबाव सिर के ऊपर से उतरते ही बच्ची इस कदर झूमकर नाची जैसे उसने किला फतेह कर लिया हो। घर पहुंची बच्ची ने डांस करते हुए अपने मकान के भीतर जब एंट्री मारी तो परिजन भी उसे देखते ही रह गए।
दरअसल रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे एनुअल एग्जाम खत्म करके अपने घर पहुंची एक बच्ची का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक बच्ची के अन्य बच्चों की तरह एग्जाम चल रहे थे। जिसके चलते परिजनों की कड़ी निगरानी के बीच बच्ची को पढ़ाई करने के बाद स्कूल में एग्जाम के लिए जाना चल पड़ रहा था।
एग्जाम के दबाव के चलते बच्चे हंसी खुशी से रह भी नहीं पा रही थी। जैसे ही बच्ची का अंतिम परीक्षा का पेपर खत्म हुआ तो वह खुशी के मारे उछल पड़ी। आखिरी पेपर देने के बाद घर पहुंची बच्ची को जब मकान के भीतर पहले से ही जमाल कुडू गाना बजता हुआ मिला तो वह गाने की धुन सुनते ही थिरकने लगी और स्कूल बैग को सिर पर रखकर डांस करते हुए बच्ची ने अपने घर के भीतर एंट्री ली।
इस वीडियो को @arvindchotia ने अपने एक्स पर शेयर किया है। वायरल हो रहा वीडियो यूजर्स को बहुत अच्छा लग रहा है और वह कमेंट कर परीक्षा खत्म होने की खुशी में डांस कर रही बच्ची के प्रति अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि बहुत ही शानदार वीडियो है, वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा है बच्चे दिल के सच्चे होते हैं।