पूर्व राष्ट्रपति को मिली अस्पताल से छुट्टी
मेडिकल सेंटर के चिकित्सा निदेशक अल्पेश अमीन ने यह जानकारी दी है
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के इरविन मेडिकल सेंटर के चिकित्सा निदेशक अल्पेश अमीन ने यह जानकारी दी है।
पूर्व राष्ट्रपति के प्रवक्ता एंजेल यूरेना ने ट्विटर पर अल्पेश अमीन के हवाले से जानकारी दी, " बिल क्लिंटन को आज यूसी इरविन मेडिकल सेंटर से छुट्टी मिल गई।"
बिल क्लिंटन को सेप्सिस से पीड़ित होने के कारण मंगलवार को कैलिफोर्निया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बिल क्लिंटन की इस स्थिति का संबंध कोविड-19 संक्रमण से नहीं हैं। सेप्सिस किसी संक्रमण के कारण हाने वाली एक गंभीर स्थिति है।
वार्ता/स्पूतनिक