देश इंसानियत और सौहार्द्र की बुनियाद पर करेगा तरक्की- मौलाना मदनी
मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि देश घृणा और नफरत की बुनियाद पर नहीं बल्कि इंसानियत और सौहार्द्र की बुनियाद पर तरक्की करेगा।
देवबंद। उत्तर प्रदेश के सहरानपुर में सोमवार को जमीयत उलमाए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष दारूल उलूम देवबंद के सदर मुदर्रिश मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि देश घृणा और नफरत की बुनियाद पर नहीं बल्कि इंसानियत और सौहार्द्र की बुनियाद पर तरक्की करेगा।
मौलाना मदनी आज भायला में राजपूत समाज द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि हम सब एक मां-बाप की औलाद है। हम सभी को भाईचारे के साथ रहना चाहिए। यही हमारी हजारों साल पुरानी परंपरा है। जिसमें हम गांव-गांव में प्यार के साथ रहते थे उसी भावना को जिंदा करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आज जो लोग फिरका परस्ती की ईंट रख रहे हैं और आपस में नफरत पैदा कर रहे हैं। हम उनकी निंदा और भर्त्सना करते हैं। उन्होंने कहा कि मदद से ऊपर उठकर एक-दूसरे से इंसानियत की बुनियाद पर संबंध और व्यवहार रखना चाहिए। यही वह बुनियाद होगी जिससे मुल्क में आपसी भाईचारा पैदा होगा।
उन्होंने कहा कि नफरत पैदा करने से देश तरक्की नहीं करेगा और लोगों के आपसी संबंध भी खत्म हो जाएंगे और देश पीछे चला जाएगा। उन्होंने कहा कि हम पहले से ही एक-दूसरे के साथ भाईचारे की तरह रहते आए हैं। आगे भी इसी तरह की जिंदगी गुजारनी चाहिए। यही होली पर्व का पैगाम है।
वार्ता