युवकों के भजन से मेट्रो में हुआ जागरण का माहौल- लगे माता के जयकारे

फिर दोनों लड़के जब भजन सुनाने लगे तो ट्रेन में यात्रा कर रहे लोग माता की भक्ति में झूमते हुए जयकारे लगाने लगते हैं।

Update: 2024-10-06 07:41 GMT

नई दिल्ली। मेट्रो में सवार हुए युवकों ने समय बिताने के लिए नवरात्र के दौरान जब भजनों की प्रस्तुति देनी शुरू की तो ट्रेन में जागरण का माहौल बन गया और यात्रा कर रहे अन्य लोग भी भक्ति भाव में डूब कर माता के जयकारे लगाने लगे।

रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जो किसी डांस, स्टंट अथवा अश्लील वीडियो नहीं है, बल्कि नवरात्रि के दौरान ट्रेन में दी गई भजनों की प्रस्तुति से भक्ति में माहौल बनाता हुआ लग रहा है।

वायरल हो रहे 56 सेकंड के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक साथ खड़े हुए दो लड़कों में से एक युवक गिटार बजा रहा है तो दूसरा अपनी सुरीली आवाज में भजन की प्रस्तुति दे रहा है।

लड़के ने जब कहा कि प्रेम से बोलो.... तो इसके बाद सभी यात्री एक साथ जय माता दी का नारा लगाने लगे। फिर दोनों लड़के जब भजन सुनाने लगे तो ट्रेन में यात्रा कर रहे लोग माता की भक्ति में झूमते हुए जयकारे लगाने लगते हैं। ट्रेन के भीतर उत्पन्न हुए जागरण के इस माहौल को यात्री अपने-अपने कैमरों के भीतर कैद करते हुए नजर आए हैं।Full View

Tags:    

Similar News