मुजफ्फरनगर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों के दिल्ली कूच आंदोलन के अंतर्गत कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे किसान एसएसपी दफ्तर की तरफ का गेट जबरदस्ती खुलवाकर कलेक्ट्रेट के भीतर दाखिल हो गए हैं। जिसके चलते किसानों ने अब कलेक्ट्रेट के भीतर अपनी चौपाल लगा दी है।
बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे किसानों को जब एसएसपी दफ्तर के तरफ का कलेक्ट्रेट का गेट बंद मिला तो इससे नाराज हुए किसान जबरदस्ती गेट को खुलवाकर कलेक्ट्रेट के भीतर दाखिल हो गए हैं।
किसानों के धरना प्रदर्शन की वजह से कोर्ट रोड, प्रकाश चौक एवं अंबेडकर चौक पर यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। कलेक्ट्रेट के बाहर दोनों गेटों पर पुलिस का भारी जमावड़ा लगा हुआ है।भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता एसएसपी दफ्तर के गेट को जबरदस्ती खुलवाकर अपने ट्रैक्टर समेत भीतर घुस गए हैं और कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसानों के धरना प्रदर्शन के मददेनजर पुलिस द्वारा पहले ही एडवाइजरी जारी कर प्रकाश चौक, महावीर चौक, एसडी तिराहा एवं अंबेडकर चौक इलाके में दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को सोच समझ कर जाने की हिदायत दी गई थी।