छोटा कद- नहीं हुई शादी- घोड़ी पर बैठ जमकर थिरका
शादी न होने से मायूस उक्त युवक ने अपने अरमानों को पूरा करने के लिए दूसरा ही रास्ता चुना।;
शामली। छोटे कद के कारण शादी न होना बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है। शादी से जुड़े सभी अरमान अभी तक छोटे कद के कारण पूरे नहीं हो पाये हैं। शादी न होने से मायूस उक्त युवक ने अपने अरमानों को पूरा करने के लिए दूसरा ही रास्ता चुना। ब्याह नहीं हुआ, तो इसका मतलब यह तो नहीं बारात में भी शामिल न हुआ जाये। युवक ने अपने अरमान ठंडे करने के लिए रिश्तेदार की शादी में आई घोड़ी पर बैठकर जमकर नृत्य किया और अपने दिल को राहत दी।
जानकारी के अनुसार कैराना के मौहल्ला जुड़वा कुआं निवासी मौहम्मद अजीम अंसारी की लम्बाई महज दो फीट है। छोेटे कद की वजह से उसकी अभी तक शादी नहीं हो पाई है, जिसके चलते वह खासा परेशान है। उसके छह भाई-बहन है। अपनी शादी कराने की बात को लेकर वह जिले के आला अधिकारियों से भी मुलाकात कर चुका है। अभी कुछ ही दिन पहले वह महिला थाने पहुंच गया था। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों से उसने शादी कराने की गुहार लगाई थी। उसने पुलिस से यह भी कहा था पुलिस उसके परिजनों पर दबाव बनाए, जिससे कि उसकी शादी हो सके। उसने पुलिस को एक मौहल्ले के बारे में भी जानकारी दी थी और बताया कि उक्त मौहल्ले में एक लड़की रहती है, जिसकी हाईट उससे कुछ ज्यादा है। उसने महिला पुलिस कर्मियों से उक्त लड़की से अपनी शादी कराने की बात कही थी। पुलिस कर्मियों ने उसे मदद का आश्वासन भी दिया था। हालांकि काफी भागदौड़ के बाद भी उसकी अभी तक शादी नहीं हो पाई है।
अजीम अंसारी ने अपने अरमानों को पूरा करने के लिए रिश्तेदार की शादी का सहारा लिया। रिश्तेदार की शादी में जो घोड़ी आई थी, वह उस पर बैठ गया। ढोल की थाप पर उसने घोड़ी पर बैठकर जमकर नृत्य किया। रिश्तेदार की शादी में आई घोड़ी पर बैठकर अजीम अंसारी ने अपने दिल को थोड़ी राहत दी।