सेकुलर फ्रंट ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
देश की एकता व अखंडता के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने प्रतिभाग किया
मुजफ्फरनगर। सेक्युलर फ्रंट द्वारा धूमधाम के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान देश की एकता व अखंडता के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों ने प्रतिभाग किया।
सेक्यूलर फ्रंट द्वारा इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन शहर गौशाला में किया गया। सद्भाव के साथ फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम में महाराज गोपाल दास, मौलाना अब्दुल कादिर, शहर काजी तनसीर, मौलाना बासित, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुखदर्शन बेदी, महाराज मोहन, गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष अमरजीत सिडाना, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, नसीर काजमी, अंजू अग्रवाल चेयरमैन नगरपालिका, रेवती नन्दन, सुनील सिंघल, संजय मित्तल, देवराज पंवार, कुल्लन देवी, असद फारूकी, डॉ. प्रोफेसर आरके सिंह, कृष्ण गोपाल मित्तल, डॉ. नजमुल हसन, अमीर आजम एडवोकेट, बीकेयू के शाहिद आलम मुख्य रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन गौहर सिद्दीकी ने किया।
कार्यक्रम में जिया चौधरी, वसी अंसारी एडवोकेट, बीकेयू के चरण सिंह, शक्ति सिंह, सलीम मलिक, गुलबहार मलिक एडवोकेट, पण्डित सतीश शर्मा, महेश बंसल, शलभ गुप्ता एडवोकेट, राकेश त्यागी, अरविंद गर्ग, राशिद अली खोजी, आसिफ खान, डॉ. विवेक, अमित पटपटिया, बोहरन लाल, अरविंद गर्ग, नन्दकिशोर शर्मा, सरदार सतनाम सिंह, डॉ. इरशाद, देशबंधु, हाजी लियाकत, प्रवीण जैन, राहुल वर्मा, राजीव वर्मा, मोहन लाल वर्मा, राजीव वर्मा, सरदार बलविंदर, गुरबच्चन सिंह, हाजी शफीक, मौलाना आबाद, भूरा कुरैशी, अनीस अहमद, कुँवर सेन, नवीन कश्यप, महबूब आलम एडवोकेट, फेज उर रहमान, शाहवेज अंसारी, इंजीनियर नफीस राना, रफी, वसी खेरी, डॉ. फुरकान, मास्टर नजर, इकरार फारूकी, फहीम सिद्दीकी, राजीव शर्मा, मंनोज वर्मा, बॉबी सभासद, असद पाशा, अल्ताफ, सूर्य राणा, राशिद, असद फारूकी, शफीक अहमद थानवी, बदर खान, इकराम कस्सार, शमीम कस्सार, मुर्शिद खान, शाहवेज राव, नफीस, आजाद, शाहनवाज मलिक, शाहजेब खान, मास्टर इसरार, राशिद सिद्दीकी, मोहित मलिक, नदीम खान, रोहित जैन, पवन बंसल आदि मौजूद रहे।