1 मई से आरंभ वैक्सीनेशन महाअभियान का पंजीकरण शुरू

1 मई से आरंभ हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन के महाअभियान के लिए पंजीकरण आज शाम 4.00 बजे से शुरू हो गए।

Update: 2021-04-28 12:02 GMT

लखनऊ। 1 मई से आरंभ हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन के महाअभियान के लिए पंजीकरण आज शाम 4.00 बजे से शुरू हो गए। हालांकि पंजीकरण कराने में 18 से 45 साल के लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

बुधवार की शाम 4.00 बजे देशभर में 1 मई से आरंभ हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन के महा अभियान के पंजीकरण शुरू हो गए। सरकार द्वारा शुरू किए गए वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होने के लिए 18 से 45 वर्ष की आयु के लोग ऐप के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकेंगे। उधर सरकार ने कहा है कि 18 से 45 वर्ष की आयु के सभी देशवासी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन का टीका जरूर लगवाएं। सरकार ने कहा है कि कोरोना जरूर हारेगा और भारत जीत हासिल कर दोबारा से अपनी कामयाबी का परचम लहराएगा। रजिस्ट्रेशन के शुभारंभ को लेकर आरोग्य सेतु एप के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है। जिसमें इस बात की पुष्टि की गई है कि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग अब पर 4.00 बजे से अपना पंजीकरण करा सकते हैं। लेकिन एक बार फिर वेबसाइट और ओटीपी मिलने में दिक्कत आने की वजह से कई लोगों को पंजीकरण का इंतजार करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने 4.00 बजे से ही अपना पंजीकरण कराने की तैयारियां कर ली थी। लेकिन अब कई व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें या तो ऐरर का मैसेज आ रहा है या फिर उनके फोन पर ओटीपी नहीं पहुंच पा रही है। वहीं कई यूजर्स ने यह भी शिकायत की है कि वह किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपने को रजिस्टर नहीं कर पा रहे हैं। जबकि कई लोग यहां तक कह रहे हैं कि मई तक का पूरा स्लाॅट भर चुका है।



Tags:    

Similar News