नेत्र चिकित्सा शिविर में रोगियों ने कराई अपनी आंखों की जांच

नगर पालिका परिषद के सभासद की ओर से लगवाए गए निशुल्क नेत्र जांच शिविर में अनेक रोगियों ने पहुंचकर अपनी आंखों की जांच कराई

Update: 2022-05-05 12:21 GMT

हापुड़। नगर पालिका परिषद के सभासद की ओर से लगवाए गए निशुल्क नेत्र जांच शिविर में अनेक रोगियों ने पहुंचकर अपनी आंखों की जांच कराई। चिकित्सकों ने मरीजों के नेत्रों की जांच कर उन्हें इनकी देखभाल के टिप्स भी दिये।


बृहस्पतिवार को नगर पालिका परिषद के सभासद की ओर से शहर के मेरठ रोड स्थित वैशाली कॉलोनी में मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगवाया गया। वेदांता नेत्रालय की तरफ से लगाए गए निशुल्क नेत्र जांच शिविर में कॉलोनी और उसके आसपास के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर अपने नेत्रों की जांच कराई। इस मौके पर वेदांता नेत्रालय के फैसिलिटी मैनेजर पवन त्यागी ने बताया कि वह गांव दर गांव और शहर दर शहर जाकर मुफ्त नेत्र जांच शिविर लगाते हैं ताकि पैसे के अभाव में अपनी जिंदगी जी रहे गरीब एवं असहाय लोग शिविर में पहुंचकर अपनी आंखों की जांच करा सकें और उन्हें अपनी आंखों की बीमारी के संबंध में पता चल सके।

उन्होंने कहा कि यदि सही समय पर आंखों की जांच करा ली जाए तो इन्हें लंबे समय तक सुरक्षित और बीमारी रहित रखा जा सकता है।

आज आयोजित किए गए शिविर में तकरीबन 110 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई और चिकित्सकों से आंखों की देखभाल के संबंध में मुफ्त टिप्स प्राप्त किये।

Tags:    

Similar News