शामली। मकान गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई दुःखद मौत से शोक की लहर दौड़ गयी है।
गौरतलब है कि बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला अंसरियांन में कच्ची छत का एक मकान भरभराकर गिर पड़ा। इस हादसे में मां अफसाना उम्र 36 वर्ष सहित 2 बेटी सानिया 12वर्ष, इरम 10 वर्ष और 1 बेटे सुहेल 14वर्ष की दुःखद मौत हो गयी है।
घटना के बाद पड़ोसियों ने मलबे से शवो को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।