पंचायत चुनाव - बड़ी संख्या में चुनावकर्मियों के पॉजिटिव होने से मचा हड़कंप
शामली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान और मतगणना में लगाए गए कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों के बड़ी संख्या में कोरोना पाॅजीटिव पाए जाने से हा-हाकार मच गया है। अभी पांच से अधिक कर्मियों की जांच रिर्पोट आना बाकी है।
प्रदेशभर के साथ जनपद में हाल ही में पिछले दिनों हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान और मतगणना को संपन्न करवाने के लिए बड़े पैमाने पर कलेक्ट्रेट कर्मियों के साथ शिक्षकों व अन्य विभागों के कर्मचारियों के अलावा पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से डयूटी पर लगाया गया था। पिछले दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान और मतगणना का कामकाज संपन्न कराकर लौटे सभी पुलिसकर्मियों व अन्य कर्मचारियों की प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई थी। शुक्रवार को आई जांच में बड़ी संख्या में कर्मचारी कोरोना से संक्रमित पाए गए है। चुनाव ड्यूटी में लगाए गए 70 कर्मचारियों में से 21 कर्मचारी कलेक्ट्रेट के एंटीजन जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा विकास भवन के 23 कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। पुलिस लाइन से 26 पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिले में कुल 70 सरकारी कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित मिलने से हाहाकार मच गया है।
बताया जा रहा है कि अभी करीब 500 कर्मचारियों की कोरोना की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। जिसके चलते लोगों में अभी से दहशत व्याप्त हो गई है। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न कराकर लौटे कर्मचारी अपने परिवार और आम जनमानस के बीच ही रह रहे हैं। जिस तरह से बड़ी संख्या में चुनाव ड्यूटी समाप्त करने के बाद लौटने पर कराई जांच में कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उसके चलते इनके घरों के आसपास रहने वाले लोगों को भी स्वयं के कोरोना संक्रमित होने का डर सताने लगा है। अब उम्मीद की जा रही है कि संक्रमित मिले लोगों के परिवारजनों की भी अब कोरोना जांच कराई जाएगी।