मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड में तेजी

Update: 2020-09-13 06:51 GMT

इंदौर। सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी से भाव तेजी लिए रहे। कारोबार में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड ऊंचा बिका। तिलहनों में लिवाली बताई गई।

कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1240 से 1260 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1260 से 1280 रुपये बोला गया। इसी तरह सोयाबीन रिफाइंड 875 से 880 रुपये पर खुलकर अंतिम दिन 890 से 892 रुपये प्रति 10 किलोग्राम बोला गया। पाम तेल 885 से 890 रुपये खुलकर 890 से 895 रुपये बिका।

तिलहन जिन्स मजबूती लिए रहे। इस दौरान नया सोयाबीन आया जो मुहूर्त में 3201 रुपये प्रति क्विंटल बिका। सरसों में 50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। पशुआहार कपास्या खली में भाव लगभग यथावत रहे। वार्ता

Similar News