शक्कर में खरीदी कमजोर, खोपरा गोला मजबूत

Update: 2020-09-13 06:36 GMT

इंदौर। सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत घटबढ़ दर्ज की गई। इस दौरान शक्कर में खरीदी बताई गई हालांकि अंतिम दिन कीमत कम हुई। खोपरा गोला में भाव तेजी लिए रहे। साबूदाना सामान्य बताया गया।

स्थानीय किराना बाजार में शक्कर में ग्राहकी रही। सोमवार को शक्कर 3470 से 3520 रुपये प्रति क्विंटल खुलने के बाद कारोबार के अंतिम दिन शनिवार को शक्कर 3460 से 3510 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई। शक्कर की दैनिक आवक 06 से 07 गाड़ी की रही।

खोपरा गोला में खरीदी सुधार लिए रहीे। कारोबार में खोपरा गोला 122 से 135 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुलकर 122 से 137 रुपये बिका। हल्दी में लिवाली से भाव मजबूत रहे। खोपरा बूरा 2650 से 3550 रुपए प्रति 15 किलोग्राम बिका। साबूदाना में मांग बनी बताई गई। वार्ता

Similar News