पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर पार्टी बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी : सुनील बंसल

Update: 2020-09-04 05:20 GMT

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने बैठक में वर्चुअल संवाद करते हुए कहा कि 25 सितम्बर पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती पर पार्टी बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। पार्टी के कार्यकर्ता अन्त्योदय की विचारधारा के साथ बूथ पर चर्चा करेगें तथा अन्त्योदय लक्ष्य के साथ जन सामान्य के जन जीवन को खुशहाल बना रही केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की योजनाओं को भी साझा करेगें।

उन्होंने कहा कि आगामी समय में सेक्टर प्रभारी तथा सेक्टर संयोजकों के प्रशिक्षण के विधानसभावार कार्यक्रम होगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है। इस परिकल्पना को साकार रूप देने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। आत्मनिर्भर भारत निर्माण में जन-जन की आत्मनिर्भरता से जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी हमें लोगों को प्रोत्साहित करने का काम भी करना हैं।

(आईपीएन)

Similar News