गौतमबुद्ध नगर-नोएडा। कोरोना महामारी के चलते पिछले करीब 5 महीने से अधिक समय से बंद नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो ट्रेनें 7 सितंबर से चलना शुरू हो जायेंगी। अब अनलॉक-4 में एनएमआरसी की ओर से एक्वा लाइन मेट्रो के संचालन कराने का निर्णय लिया गया।
एनएमआरसी की एमडी ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर एक्वा लाइन मेट्रो का संचालन 7 सितंबर से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेट्रो का किस तरह संचालन किया जाएगा और जनता किस तरह मेट्रो का उपयोग कर सकेगी, इसकी विस्तृत जानकारी जल्द ही बताई जाएगी। मेट्रो प्रबंधन की ओर से इसको लेकर तैयारी कर ली गई है।
(आईपीएन)