मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के केस प्रतिदिन बढते जा रहे है आज स्वास्थ्य विभाग को 279 रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिसमें से जनपद में 55 लोग कोरोना से संक्रमित मिले है। कोरोना संक्रमण जिला कारागार में रोज दस्तक दे रहा है। जनपद में आज सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से संक्रमित जिला कारागार में ही मिले है जिला कारागार में आज 8 कोरोना के केस मिले है और कल भी कोरोना संक्रमण से 4 लोग संक्रमित मिले थे। प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के केस जिला कारागार में बढते जा रहे है। आज स्वास्थ्य विभाग ने जनपद से कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए 49 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जनपद में 55 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित मिले है कोरोना संक्रमण की पाॅजिटिव रिपोर्ट 6 आरटीपीसीआर, 41 रैपिड एंटीजन टेस्ट, 7 प्राइवेट लैब, 1 ट्रू नॉट से मिली है। जनपद में 6 सूजड़ू, 1 गाँधी नगर, 1 ककरौली, 1 शुक्रताल, 1 चुड़ियाला, 1 जानसठ, 2 सैनी नगर, 2 बुढ़ाना, 1 चैकड़ा, 4 नई मंडी थाना, 1 गंगारामपुरा, 1 सरवट, 1 आदर्श कॉलोनी, 1 सुभाष नगर, 1 शिव नगर, 1 साकेत, 2 गौशाला नदी रोड, 3 कम्बल वाला बाग, 1 मलहुपुरा, 1 पंच मुखी, 1 बसंतविहार, 1 शहर मार्केट, 1 निराला नगर, 1 साउथ भोपा रोड, 8 जिला जेल, 1 मिमलाना रोड, 1 भारत माता चैक, 1 मिक्का विहार, 2 साउथ सिविल लाइन, 1 कृष्णापुरी, 1 इंद्रा कॉलोनी, 1 लोद्धा कॉलोनी, 1 भरतिया कॉलोनी, 1 द्वारका सिटी से कोरोना संक्रमण से संक्रमित मिले हैै। स्वास्थ्य विभाग ने आज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए 49 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक हुए टोटल 1306 लोगों को डिस्चार्ज कर चुका है। आज जनपद में 55 केस को जोड़कर टोटल केस 521 हो गये है।