कोरोना ने तोड़ा रिकाॅर्ड

Update: 2020-08-27 14:22 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण ने सारे रिकाॅर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 31 लोगों को डिस्चार्ज कर चुका है। स्वास्थ्य विभाग को आज 321 रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिसमें से 72 रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली है और 249 रिपोर्ट निगेटिव मिली है। जनपद में कोरोना का कहर बढ़ता ही नजर आ रहा है अभी तक जनपद में इससे पहले 65 कोरोना संक्रमण से संक्रमित मिले थे पर आज तो कोरोना संक्रमण ने इसको भी पीछे छोड़ दिया और जनपद में 72 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित हो चुके है। जनपद में कोरोना संक्रमण से संक्रमित की संख्या टोटल 515 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज जनपद में 72 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव निकली है। जनपद में कोरोना पाॅजिटिव 10 आरटीपीसीआर, 43 रैपिड एंटीजन टेस्ट, 7 प्राइवेट लैब, 5 ट्रू नाॅट और 7 मेरठ लैब द्वारा किये गये है। जनपद में आज टोटल 72 लोग कोरोना संक्रमण से संक्रमित मिले है जिसमें 2 पुरकाजी, 1 कमहेड़ा, 1 कुतुबपुर, 1 बागोवाली, 1 कूकड़ा, 2 जड़ौदा, 1 शान्ति नगर, 3 शाहबुद्दीन, 1 जौली रोड, 1 शुक्रताल

1 रहमतपुर मोरना, 1 ककरौली, 1 आदमपुर, खतौली, 1 रेलवे रोड, खतौली, 1 बनवाड़ा बुढ़ाना, 1 भैंसाना, 2 कसियारा चरथावल, 1 चोपड़ा, 1 धधेडू, 1 सैद नंगला, 1 आनंद पुरी, 2 आदर्श कॉलोनी, 3 जिला महिला चिकित्सालय, 3 गांधी कॉलोनी, 3 राम विहार

1 रेनबो विहार, 1 मुजफ्फरनगर शहर, 1 कृष्णापुरी, 1 सिविल लाइन, 2 रामलीला टिल्ला

1 रामपुरी, 1 आर्यपुरी, 1 अग्रसेन विहार, 1 गंगारामपुरा, 4 नुमाईश कैम्प, 1 इंद्रा कॉलोनी

1 जानसठ रोड़, 1 नई मंडी, 1 सुथरा शाही

1 सरवट, 3 आनंद विहार, 2 केशवपुरी, 4 जिला कारागार, 1 सदर बाजार, 1 वृंदावन सिटी, 1 गौशाला, नदी रोड, 1 योगेंद्रपुरी, 1 बिंदल आवास, 1 रामपुरम, 1 गाँधी नगर से मिले है। स्वास्थ्य विभाग ने आज जनपद में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 31 लोगों को डिस्चार्ज किया है। स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में अब तक 1257 कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों को डिस्चार्ज कर चुका है।

Similar News