बिहार में गर्मी का कहर, 200 से अधिक की मौत, धारा 144 लागू, 22 जून तक सभी स्कूल बंद
नई दिल्ली। देशभर में भीषण गर्मी ने लोगों की हालत पस्त कर दी है, लेकिन बिहार में हीट वेव का कहर इस कदर बढ़ गया कि प्रशासन को कई इलाको में धारा 144 लगानी पड़ी है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी राज्य में गर्मी ने हालात इतने खराब कर दिए हों कि प्रशासन धारा 144 लगाने पर मजबूर हो जाये। बिहार में लू के चलते पिछले दो दिनों में 113 लोगों की मौत हो गई है। अब तक गर्मी की वजह से लगभग दो सौ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
सरकारी आंकडों के मुताबिक, बिहार में अब तक 78 लोगों की मौत लू लगने से हो गई हैं। हालांकि गैर सरकारी आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा होने की उम्मीद है। गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में गया, नवादा और औरंगाबाद हैं। हालांकि लू की वजह से मौत की खबरें पटना के ग्रामीण इलाकों के अलावा शेखपुरा और मुंगेर से भी मिल रही हैं. सरकार ने लू से बचने के लिए एडवाजरी जारी करते हुए लोगों से कहा है कि जब बहुत जरूरी हो तभी वो घर से निकले। लू से सबसे ज्यादा मौतें 50 से ज्यादा उम्र के लोगों की हुई हैं। इसके लिए गया प्रशासन ने मौसम सामान्य होने तक जिले में धारा 144 लागू कर दी हैं। इस दौरान 11 बजे से शाम 4 बजे तक सभी दुकानें बंद रखने का निर्देश हैं।