ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रतिनिधिमंडल ने दिया ज्ञापन

Update: 2019-06-17 09:40 GMT

मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम से मिलकर उन्होंने उत्तर प्रदेश में हो रहे जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष मौलाना इमरान हाशमी ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है और प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी चाहे किसी भी धर्म या मजहब का हो, किसी भी पार्टी से हो, चाहे वह मौलाना हो चाहे वह पुजारी हो। अगर उसने अपराध किया है, तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की।

प्रतिनिधिमंडल में मोहम्मद सलीम सरफराज शाहिद अब्बासी हाफिज आकिल सुधीर लांबा लांबा रामवीर नेत्रपाल मजहर खान उस्मान खेड़ी मोहम्मद शहजाद शाहनवाज काजी मौसम अली मौजूद रहे।

Similar News