पी.आर.पब्लिक स्कूल में यज्ञ आयोजन के साथ नए सत्र की शुरुआत

पचेंडा रोड स्थित पी.आर .पब्लिक स्कूल में आज यज्ञ और सरस्वती मां के पूजन के साथ नए शैक्षिक सत्र 2023 24 की शुरुआत की गई

Update: 2023-04-03 15:55 GMT

मुज़फ़्फ़रनगगर। पचेंडा रोड स्थित पी.आर .पब्लिक स्कूल में आज यज्ञ और सरस्वती मां के पूजन के साथ नए शैक्षिक सत्र 2023 24 की शुरुआत की गई । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल, संचालक अनघ सिंघल और प्रधानाचार्या मानसी सिंघल ने यज्ञ में आहुति डालकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

आर्य समाज मंदिर से अश्विनी कुमार ने विधिवत रूप से यज्ञ संपन्न करवाया। उन्होंने यज्ञ के दौरान उच्चारित सभी मंत्रों का अर्थ बच्चों को समझाया यज्ञ के साथ नए सत्र की शुरुआत करना छात्र-छात्राओं के लिए एक नया अनुभव रहा। विद्यालय के आध्यात्मिक वातावरण में सभी छात्र-छात्राएं अपने अंदर एक नए उत्साह और आनंद का अनुभव प्राप्त कर रहे थे। स्कूल प्रांगण में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं, समस्त स्टाफ और उपस्थित अभिभावकों ने भी यज्ञ में आहुति डालकर सभी के लिए मंगल कामना की ।

यज्ञ समापन के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया। स्कूल प्रबंधक अशोक सिंघल ने बच्चों से कहा कि इस नए शैक्षिक सत्र में अनुशासन लगन और मेहनत के साथ विद्यालय प्रांगण में शिक्षा प्राप्त करते हुए अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़े। इस कार्यक्रम के आयोजन में दिव्या शर्मा ,प्रवीण जयसवाल ,भानु गुप्ता, बीना शर्मा ,लव कुमार ,विश्व बंधु शर्मा आदि का विशेष योगदान रहा।

Tags:    

Similar News