दीपिका,श्रद्धा और सारा अली खान के मोबाइल NCB ने जब्त किए
ड्रग्स का सेवन करने और लेन-देन के आरोप में पूछताछ की थी इसके बाद इन सभी के मोबाइल फोन्स को जब्त कर लिया गया है।
मुम्बई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनीसीबी) ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। इनके अलावा करिश्मा प्रकाश, रकुल प्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा और जया शाह के मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से एनसीबी ने शनिवार को ड्रग्स का सेवन करने और लेन-देन के आरोप में पूछताछ की थी। इसके बाद इन सभी के मोबाइल फोन्स को जब्त कर लिया गया है।
एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहा है। ड्रग्स के लेन- देन और सेवन करने पर एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को दीपिका पादुकोण को भी एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। व्हाट्सएप ग्रुप पर सामने आई ड्रग्स चैट के बाद एनसीबी ने इस सितारो को समन भेजा था। जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण ने अक्टूबर 2017 में अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से चैट की बात तो कबूल की है, लेकिन ड्रग्स लेने, खरीदने से साफ इनकार कर दिया है। दीपिका पादुकोण के अलावा श्रद्धा कपूर भी शनिवार लगभग 12 बजे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस पहुंचीं। एनसीबी ने लगभग 6 घंटे उनसे पूछताछ की है। श्रद्धा कपूर ने भी ड्रग्स लेने की बात से साफ इनकार किया है। दीपिका और श्रद्धा के बाद सारा अली खान करीब एक बजे एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं। सारा ने भी ड्रग्स लेने की बात से साफ इनकार किया है। सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान सारा अली खान का नाम सामने आया था। रिया ने पूछताछ में बताया था कि सारा- सुशांत के साथ हार्ड ड्रग लेती थीं।