दूसरों के संक्रमण जांचने वाले लैब टेक्नीशियन की कोरोना से मौत

लैब टेक्नीशियन की कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई है।

Update: 2021-06-06 06:49 GMT

नई दिल्ली। पुडुचेरी के सरकारी अस्पताल में आने वाले सैंपल की जांच करके लोगों को उसके परिणाम बताने वाले लैब टेक्नीशियन की कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई है।

रविवार को अस्पताल सूत्रों के मुताबिक वेलरमपेट निवासी 49 वर्षीय पार्थसारथी की कोरोन जांच में कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उसे यहां जवाहरलाल स्नातकोत्तर चिकित्सा एवं शोध संस्थान (जिपमेर) में भर्ती कराया गया था। शनिवार की शाम कोविड निमोनिया के कारण उसकी मौत हो गयी। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से सक्रिय मामलों की दर घटकर 5.13 प्रतिशत रह गयी है। वहीं रिकवरी दर बढ़कर अब 93.67 फीसदी हो गयी है।

Tags:    

Similar News