पुणे। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में बनने वाले लड़ाकू विमानों की जानकारी विदेशों को देने वाले कर्मचारी को नासिक की एटीएस इकाई ने आज उसे अदालत में पेश किया जहां उसे 10 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था।
सूत्रों के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लगातार संपर्क में था और एचएएल की ओजर, नासिक इकाई में बनने वाले लड़ाकू विमानों के अलावा अन्य जानकारियां भी देता था।
आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के पास से तीन मोबाइल, पांच सिम कार्ड और दो मेमोरी कार्ड्स बरामद किए गए हैं।
वार्ता