आईफोन 12 किया था ऑर्डर- निकली साबुन और 5 का सिक्का

बताया जा रहा है कि लड़के का सौभाग्य ही है जो उसे इस गडबड़ी के भुगतान के रूप में बडी राशि मिल गई।

Update: 2021-10-22 12:00 GMT

नई दिल्ली। अक्सर आजकल लोग सोशल मीडिया वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल फोन व अन्य सामान मंगाते हैं। एक मामले इससे संबध्ंिात ही सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति ने आईफोन 12 ऑर्डर किया था लेकिन जब उसने बॉक्स खोला तो उसमें आईंफोन 12 की जगह और कुछ ही निकला। लेकिन उसने बॉक्स खोलने की वीडियो बनाई थी।

मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने 12 अक्टूबर को अपने अमेजन पे कार्ड के जरिए मशहूरी ई-कॉमर्स वेबसाइट से आईफोन 12 ऑर्डर दिया था। नूरुल अमीन अपने एप्पल स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे थे। जब आईफोन आया तो उसने डब्बा ओपन करने से पहले वीडियो शुरू कर लिया था। इसके बाद जब डब्बा ओपन किया तो उसमे आईफोन 12 की जगह हरे रंग का डिश वॉश सोप और 5 रूपये का सिक्का निकला है। अमेजन साइट पर आईफोन 12 की कीमत 72.900 रूपये हैं। साबुन और सिक्का निकलने पर आवेदक ने तुरंत एनआरआई में शिकायत की। बताया जा रहा है कि लड़के का सौभाग्य ही है जो उसे इस गडबड़ी के भुगतान के रूप में बडी राशि मिल गई।

अमेजन अधिकारी का कहना है कि हमने अमेजन अफसरों से इस मामले पर सम्पर्क किया है। झारखंड में इस वक्त 25 सितम्बर से फोन का यूज हो रहा है। आईफोन का ऑर्डर अक्टूबर में कर दिया गया था। जब हमने विक्रेता से सम्पर्क किया तो उसने कहा है कि फोन स्टॉक में नही है और नुरूल द्वारा भुगतान की राशि को वापस कर दिया जायेगा।



Tags:    

Similar News