गेल ने औरैया जिला प्रशासन को दी दस लाख की मदद
जिले में कोरोना की भयावहता से निपटने के लिये गेल (इंडिया) लिमिटेड पाता ने शनिवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को दस लाख रुपये की धनराशि सौंपी।
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैयाजिले में कोरोना की भयावहता से निपटने के लिये गेल (इंडिया) लिमिटेड पाता ने शनिवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को दस लाख रुपये की धनराशि सौंपी।
गेल (इंडिया) लिमिटेड पाता के उप महाप्रबंधक (सीएसआर एवं एचआर) एस.के. कटियार ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं व सामग्री की सहायता के लिये गेल प्रशासन एक बार पुनः आगे आया है जिसके तहत आज गेल के अधिकारियों ने जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा से भेंट कर उन्हें दस लाख रुपये का एक डीडी सौंपा है।
यह धनराशि कोविड परिस्थितियों से निपटने में काम आने वाली सहायक सामग्री की खरीद के लिए उपयोग में लाई जाएगी। इससे पहले पिछले वर्ष भी गेल पाता ने जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण औरैया को कोविड चुनौती का सामना करने के लिए 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की थी।