खराब मौसम के कारण दिल्ली आ रही पाँच उड़ानों को दूसरे शहरों में उतारा गया
दिल्ली तथा आसपास के इलाकों में आज शाम अचानक मौसम खराब होने से पाँच उड़ानों को दूसरे शहरों लखनऊ और जयपुर की तरफ मोड़ना पड़ा
नई दिल्ली। दिल्ली तथा आसपास के इलाकों में आज शाम अचानक मौसम खराब होने से पाँच उड़ानों को दूसरे शहरों लखनऊ और जयपुर की तरफ मोड़ना पड़ा।
दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक कंपनी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) के एक अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट की श्रीनगर से और इंडिगो की इंदौर से दिल्ली आ रही एक-एक उड़ानों को जयपुर भेजा गया। एयर इंडिया की काठमांडू से दिल्ली आ रही उड़ान एआई 216 को लखनऊ भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अभी और विवरण की प्रतीक्षा है।
निजी विमान सेवा कंपनी विस्तारा ने अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि मुंबई से दिल्ली आ रही उसकी दो उड़ानों को लखनऊ की तरफ मोड़ दिया गया है।
वार्ता