आकाशवाणी भवन में लगी आग, बड़ा नुकसान

संसद भवन मार्ग पर स्थित आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर तड़के आग लग गई है।

Update: 2021-01-24 05:47 GMT

 नयी दिल्ली। दिल्ली में संसद भवन मार्ग पर स्थित आकाशवाणी भवन की पहली मंजिल पर रविवार तड़के आग लग गई है।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तड़के करीब पांच बजकर 58 मिनट पर आकाशवाणी भवन में आग की सूचना मिली। मौके पर तत्काल आठ दमकल की गाड़ियां भेजी गयीं। उन्होंने कहा कि आग इमारत की पहली मंजिल के एक कमरे में लगी थी। आग कमरे में बिजली के एक उपकरण में लगी थी। तत्काल आग को बुझा लिया किया। 


इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 



Tags:    

Similar News