ईद के मौके पर मनाया गया ईद मिलन समारोह - लोगों ने की शिरकत

जिले के प्रमुख समाजसेवी असद फारूकी के आवास पर आज ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया

Update: 2023-04-22 16:39 GMT

मुजफ्फरनगर। जिले के प्रमुख समाजसेवी असद फारूकी के आवास पर आज ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी राजनैतिक दल, समाजसेवी एवं विभिन्न धर्मों के लोगों ने शिरकत की।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के प्रमुख समाजसेवी एवं प्रयत्न संस्था से जुड़े असद फारुकी हर साल अपने आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन करते हैं। इस बार भी असद फारूकी ने अंबा विहार स्थित अपने आवास पर ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सभी राजनीतिक दल, समाजसेवी व अन्य लोगों ने भाग लिया।


इस ईद मिलन समारोह के आयोजन में सभी ने शीर व्यंजन के साथ साथी चाट के कई प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया। समाजसेवी असद फारूकी प्रत्येक वर्ष अपने आवास पर ईद मिलन का आयोजन कर आपसी सौहार्द को कायम रखने में अपनी भूमिका रखते हैं।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा, प्रमुख समाज सेवी देवराज पवार, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोमांश प्रकाश, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सुखदर्शन सिंह बेदी, मुजफ्फरनगर के उद्यमी कुश, आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर, कांग्रेस प्रत्याशी बिलकिश चौधरी, मनीष भाटिया, असद पाशा, कलीम त्यागी अल्ताफ मशल, डॉक्टर विवेक अरोरा, राकेश पुंडीर, देवेंद्र कश्यप, डॉक्टर रविंद्र जैन, डॉ अभिषेक यादव, डॉक्टर बीडी भारद्वाज, डॉ अमित, डॉ कपिल डॉ अरविंद भारद्वाज अध्यक्ष नीमा, डॉ अशोक, मास्टर इसरार भाईचारा, शावेज राव, भाजपा नेता रमेश खुराना, राजकुमार कालरा उद्यमी अरुण खंडेलवाल आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे।






 


 


Tags:    

Similar News